प्रदेश के चंबा जिला में आज सुबह भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए है। भूकंप कापहला झटका सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। रियेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता2 दशमलव 8 मापी गई। भूकंप का दूसरा झटका 5 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गयाजिसकी तीव्रता 3 दशमलव दो मापी गई। भूकंप का केंद्र बिंदू चम्बा ही रहा। हालांकिभूकंप के इस झटकों से किसी भी तरह के जानमाल की कोई सूचना नहीं है।
IMG-20240928-WA0003
Next Post
सुन्दर सिंह ठाकुर ऊर्जा, वन और पर्यटन के लिए CM और परिवहन के लिए Dy. CM के साथ अटैच
Sat Jan 14 , 2023