एप्पल न्यूज़, शिमला
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाईस चैयरमेन सुभ्रा जिंटा ने कहा कि जिस बजट को 25 साल का ब्लू प्रिंट बताकर दिखाया गया वह 6 दिन में ही गायब हो गया। जो साबित करता है कि 2015 से अब तक एक ही बजट बार बार दिखाया जा रहा है।
वित्त मंत्री ने एक तारीख को जो बजट पेश किया उससे मध्यम वर्ग को विशेष उम्मीदें थी। इसी वर्ग से पूरा देश चलता है लेकिन सरकार ने इस वर्ग को कुछ नहीं दिया। स्वास्थ्य का बजट भी कम कर दिया। ई पासपोर्ट का स्वागत है।
इस बजट में एक ही चीज है जो बेरोजगारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी का ये डाटा यूट्यूब पर मिलता है किसी मीडिया से नहीं, जो हैरान करता है और सरकार कह रही है कि ये अमृतकाल है।
उन्होंने पूछा 2022 में न्यू इंडिया की स्मार्ट सिटी कहाँ है। बेरोजगारों को रोजगार तो दूर मनरेगा के बजट भी घटा दिया। टैक्स में कोई छूट नहीं ।
उन्होंने कहा कि पये बजट अब तक आजाद भारत का सबसे अच्छा बजट है, मान लेते हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मिस्टर इंडिया बने हैं और बजट में भी हिमाचल के हिस्से को मिस्टर इंडिया की तरह गायब किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत के लोगों ने 2014 के बाद ही सूर्य देखा, ऐसा लगता है।
युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी न जनता को चुप बैठने देगी। बजट की घोषणाओं को पूरा होने के लिए 25 साल इंतजार नहीं किया जा सकता। राहत आज मिलनी चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार से 10 साल का रिपोर्ट कार्ड मांगा।
हिमाचल सरकार से सवाल किया कि आखिर ये सरकार क्यों सोई है। बताएं हिमाचल के लिए क्या दिया। चुपी हमेशा सही नहीं होती। युवा कांग्रेस हर मंच पर आवाज उठती रहेगी