बड़ी ख़बर- “हिमकेयर योजना” निजी अस्पतालों में बंद, “सरकारी कर्मचारी और रिटायरी” को अब सेवाएं तुरंत “बंद”

एप्पल न्यूज, शिमला

पूर्व जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई “हिमकेयर योजना” में गड़बड़ियों को देखते हुए सुक्खू सरकार ने योजना में बड़ा बदलाव किया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार हिमकेर योजना को निजी अस्पतालों में बंद कर दिया गया है। इसे एक सितंबर 2024 से पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा।

वहीं दूसरा बड़ा निर्णय ये लिया गया है कि “सरकारी कर्मचारी और रिटायरी” को हिमकेयर की सेवाएं तुरंत प्रभाव से “बंद” कर दी गई है।

पढ़े अधिसूचना

Share from A4appleNews:

Next Post

श्रम विभाग ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के ऑनलाइन पोर्टल का किया शुभारंभ

Sat Aug 3 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पात्र युवाओं को अनुदान के लिए आवेदन करने और इसका लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि http://www.rgssy.com  पोर्टल पर जाकर युवा इस […]

You May Like