एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
बुधवार को आनी खण्ड की आनी पँचायत के थबोली गांव के ख्याति स्वयं सहायता समूह ने बैठक का आयोजन किया ।
बैठक में कोविड-19 के दौर में आर्थिक तंगी के चलते महिलाओं ने समाज मे अपना योगदान कि मंशा से आर्थिकी सुदृढ करने को लेकर विचार विमर्श किया।
समूह की महिलाओं ने निर्णय लिया कि वे हाथ से बुनी हुई सजावट की चीजें तैयार कर बेचेंगी और इन्हें बेचने से जो आमदनी होगी, उनसे मास्क बनाकर बांटे जाएंगे।
बैठक में स्वयं सहायता समूह की सचिव अर्चना शर्मा , सदस्य सुनीता शर्मा, सुदर्शना, सिसला व सुमित्रा देवी शामिल रही।