IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर में नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 से, देशभर की 10 चुनिंदा टीमें लेंगी भाग, विक्रमादित्य सिंह करेंगे शुभारंभ- तिलक

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर में सोमवार को नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन से सम्बद्ध बुशहर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने प्रेसवार्ता की। प्रधान तिलक शर्मा ने कहा कि रामपुर बुशहर में होने वाली नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पूरे देश से 10 टीमें भाग लेगी।

इसमें नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया (बीएफआई), सर्विसेज, रेलवे, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश यह सभी टीमें शामिल होगी।

इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से टीमें भाग ले रही है। बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रधान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जो निर्णायक होंगे वह भी नेशनल लेवल के ही रहेंगे।

उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सेदारी के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र की 54 पंचायतों से अनुरोध किया कि सभी लोग इस प्रतियोगिता को देखने के लिए अवश्य आएं। इसका मकसद युवाओं को नशे की गर्त से बचाकर खेल की ओर अग्रसर करना है।

यह प्रतियोगिता पहली बार हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की याद में करवाई जा रही है। प्रतियोगिता 23 फरवरी को आरंभ होगी और 26 फरवरी को समापन होगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में स्व वीरभद्र सिंह के सुपुत्र एवं हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे।

इसमें प्रधान तिलक शर्मा, उप प्रधान सुंदर कपूर, जनरल सेक्टरी संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष गिरीश गौतम, प्रेस सचिव विनोज नेगी, सह सचिव मुकेश मेहता, दिग्विजय सिंह, पवन चौहान, राहुल सोनी, अश्विनी शर्मा अजय शर्मा, जसवीर ठाकुर व चेतन शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल समाचार

Mon Feb 20 , 2023

You May Like