एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला
ग्रीन हिमाचल की तरफ सुक्खू सरकार का पहला बजट
सीएम ने कहा व्यवस्था परिवर्तन के बिना समृद्ध हिमाचल की कल्पना करना संभव नहीं
हिमाचल की विकास दर 6.4 फीसद रहेगी इस वर्ष
31मार्च 2026 तक हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाएगी सरकार
हर ज़िला में 2 पंचायतें ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित होगी
प्रदेश के युवाओं को 200 किलोवाट से 2 मेगावाट सोर बिजली उत्पादन के लिए 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी

2 करोड़ की सब्सिडी देगी ऐसे युवाओं को सरकार
15 लाख की आय होगी इससे प्रत्येक बिजली बनाने वाले को हर वर्ष
ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित होंगे प्रदेश में अलग अलग मार्ग
ई वाहन क्षेत्र में हिमाचल के युवाओं के लिए इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए 50 लाख की सब्सिडी देगी सरकार
इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए भी 50 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार
चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाले युवाओं को भी 50 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार
कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान. इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाए जाएंगे. वॉटर स्पोर्ट्स, Ice स्क्रैटिंग, यॉर्ट आदि बनाए जाएंगे
नादौन और शिमला में ई बस डिपो बनेंगे , HRTC चलाएगी 1500 ई बस
हमारी सरकार स्कूलों में वोकेशनल विषय को बढावा देगी।
बजट बिंदु : हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे। कुल 300 करोड़ खर्च होंगे।
बजट बिंदु: पहले चरण में 2 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन जारी
बजट – विधवाओं, दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए आय सीमा ख़त्म,
ग़रीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च होंगे 200 करोड़,मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की घोषणा
अनाथों को हर महीने 4000 रुपए जेब खर्च देगी सरकार
मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना
डेढ़ लाख रुपए राशि घर बनाने के लिए दी जाएगी
पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा