IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

हादसा- आनी में चवाई के भांगीडवार में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

पुलिस थाना आनी के अंतर्गत  बुधवार देर शाम आनी- चवाई सड़क पर भांगीड़वार के पास सड़क से एक एप्लाइड फॉर बोलेरो कैंपर संतुलन खो जाने के कारण सड़क से बाहर होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें गाड़ी के परखचे उड गये। गाड़ी में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार रोशन लाल  उर्फ अंकुश (23)सपुत्र कानिया राम गांव लामीडुंगरी पंचायत शिल्ली निवासी आनी से अपनी गाड़ी  लेकर घर लौट रहा था। 

चवाई के भांगीड़वार के पास गाड़ी अचानक संतुलन खो जाने के कारण करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में  लुढक कर दुर्घटनाग्रस्त हो  गई।

सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सर्च अभियान में जुड गए। देर शाम हुई दुर्घटना में चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। 

डीएसपी आनी चन्द्रशेखर कायथ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।

मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

विंटर कार्निवाल मनाली 2 जनवरी से 6 जनवरी तक

Thu Dec 7 , 2023
एप्पल न्यूज, कुल्लू 2 जनवरी से 6 जनवरी तक मनाली में आयोजित किया जाएगा  राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुख्खू करेंगे. विंटर कार्निवाल का शुभारंभ यह जानकारी मनाली विधानसभा के विधायक एवं राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल आयोजन समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ ने विंटर कार्निवाल की […]

You May Like

Breaking News