IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

DGP संजय कुंडू को पद के साथ विभाग से भी हटाया, अब प्रधान सचिव आयुष

एप्पल न्यूज, शिमला

व्यवसायी निशांत को धमकाने के मामले में हाई कोर्ट नके आदेशों के करीब एक सप्ताह बाद आखिरकार सुक्खू सरकार ने DGP संजय कुंडू को पद के साथ विभाग से भी हटा दिया है. अब उन्हें प्रधान सचिव आयुष के पद पर तैनात कर दिया है.

गौर हो कि 26 दिसम्बर को हिमाचल हाई कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को पद से हटाने के निर्देश दिए थे।

कोर्ट ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए हिमाचल से संबंध रखने वाले नोएडा के कारोबारी निशांत शर्मा मामले की जांच पूरी होने तक दोनों अधिकारियो को इन पदों से हटाकर कहीं और तैनाती के आदेश दिए हैं।

महाधिवक्ता अनूप रत्न ने बताया कि न्यायालय ने मामले में डीजीपी और कांगड़ा की एसपी को पदो से हटाकर किसी और पद पर तैनात करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है जब तक यह पदों पर रहेंगे निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।

एसपी कांगड़ा को मामले में उपयुक्त कार्यवाही न करने की बात कही है। कोर्ट ने कहा है कि न्याय होने के साथ दिखना भी चाहिए ऐसे में पदों से जांच होने तक पदों से स्थानांतरित करने को कहा है।

उन्होंने बताया कि डीजीपी ने निशांत को फोन कॉल की है और पीड़ित को सर्विलेंस पर रखा है पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए। ऐसे में कोर्ट ने कहा है कि इनकी पदों पर रहते हुए निष्पक्ष जांच की उम्मीद नही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

"हाटी" को ST दर्जा देने पर बोले जयराम-"हमने जो वादा किया- वह निभाया", कांग्रेस ने अटकाने, लटकाने और भटकाने का किया ख़ूब प्रयास

Tue Jan 2 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने संबंधित अधिसूचना जारी होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र के  हाटी समुदाय  के साथ किया अपना वादा मैंने निभा दिया। सभी को शुभकामनाएं। जो हक़ 58 साल पहले मिल जाना चाहिए था। उसके लिए आज भी रोड़े अटकाने का […]

You May Like