राजधानी शिमला सहित राज्य के उंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से रूक.रूक कर बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश हो रही है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले सड़क मार्ग बर्फबारी के कारण बाधित हैं। शिमला जिला के खिड़की, खड़ापत्थर, नारकंडा, कुफरी, फागू सहित उपरी शिमला को जाने वाली सड़कें पूरी तरह से बंद हैं।
जिला प्रशासन ने पर्यटकों व लोगों को सड़कें साफ होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। जनजातीय जिलों लाहौल.स्पीति व किन्नौर सहित कुल्लू और चंबा के अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी भागों में बारिश होने की संभावना जताई है।
Display advertisement
IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
Next Post
शिमला में बरसी बर्फ की चांदी, सफेद हुए पहाड़, प्रदेश में एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, 23 24 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी
Fri Jan 20 , 2023