एप्पल न्यूज़, शिमला
स्वर्ण समाज के लोगों के द्वारा जातिगत आरक्षण को खत्म करने व अन्य मुद्दों को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है। इसको लेकर स्वर्ण समाज ने आज शिमला से सवर्ण समाज के लोगों के हितों को दबाने वाले कानूनों की शव यात्रा निकाली।
इसके खिलाफ भीम आर्मी हिमाचल प्रदेश व अन्य दलित संगठनों ने चौड़ा मैदान में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
भीम आर्मी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा दलित वर्ग से जुड़े कानूनों को खत्म के लिए सभी यात्रा निकाली गई है जो गलत है।
दलित समाज इसे सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रशासन व सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है जो कि सविधान के खिलाफ है।
उन्होंने विधायक विक्रमादित्य के कांग्रेस की सरकार आने पर सवर्ण आयोग बनाने के ब्यान पर एतराज जताते हुए कहा कि वह स्वयं विक्रमादित्य के खिलाफ शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे।