एप्पल न्यूज, शिमला
प्रसिद्ध जाखू में श्री राम भगवान की 111 फीट ऊंची मूर्ति बनाने के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हामी भर दी है।
जल्द की इसका शिलान्यास करके अगले दो तीन साल में बनाकर तैयार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम सभी की आस्था के प्रतीक हैं किसी पार्टी के नहीं हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जाखू में श्री राम की मूर्ति को लेकर शुभ मुहूर्त पर स्थापित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और आज वह भी भगवान राम का आशीर्वाद लेने राम मंदिर पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम के बिना हनुमान जी अधूरे हैं इसलिए सूद सभा के प्रस्ताव के अनुसार जाखू में हनुमान जी की मूर्ति के साथ भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।