IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

रामपुर HPS द्वारा BPL महिलाओं को पूरक पोषक आहार सामग्री का आवंटन

IMG-20240928-WA0003
IMG-20240928-WA0003
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, बायल निरमंड

रामपुर एचपीएस द्वारा एसजेवीएन के सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं I

इसी कड़ी में आज दिनांक 29-02-2024 को रामपुर एचपीएस में परियोजना प्रभावित पंचायतों के अलावा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के बाहर की गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं को ई० विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के बाहर की गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों (बीपीएल) की 09 महिलाओं (जिनका प्रसव महात्मा गाँधी मेडिकल सर्विसे सेंटर, खनेरी, रामपुर में हुआ है) एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव उपरांत 2000/- की राशि की पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक स्वास्थ्य अनुरक्षण के रूप में सम्मेलन कक्ष, बायल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशेक गीता कपूर तथा निदेशक मंडल के दिशा निर्देशों के अनुसार महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में स्वास्थ्य अनुरक्षण प्रदान कर उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग दिया जा रहा है I

इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष तथा सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे I

Share from A4appleNews:

Next Post

Breaking-इंटेलीजेंस फेलियोर- DG CID सतवंत अटवाल पर गिरी गाज, अब डॉ अतुल वर्मा को सौंपा जिम्मा

Fri Mar 1 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला में राज्यसभा सीट के लिए हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच इंटेलीजेंस फेलियोर के मामले में DG CID सतवंत अटवाल पर गाज गिरी है। उनसे DG CID ka पद छीन लिया है। उनके स्थान पर अब डॉ अतुल वर्मा को ये जिम्मा सौंपा है। दरअसल, चुनाव […]

You May Like

Breaking News