एप्पल न्यूज़, शिमला
वैश्विक महामारी कोरोना विपदा के चलते एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी छात्र सत्याग्रह के अंतर्गत राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल को हिमाचल प्रदेश की राज्य इकाई ने भी अपना समर्थन देते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। एनएसयूआई की राज्य इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अगुवाई में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी है। कोरोना अवधि में JEE ओर NEET की परीक्षा रद्द की जानी चाहिए। कोरोना महामारी में स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी छात्रों की छह महीनों की फीस माफ की जानी चाहिए। कोरोना के चलते परिवहन की भी कोई उचित व्यवस्था नही है जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुचना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोरोना पहुंच सकता है तो छात्र इससे कैसे बच सकते है। सरकार को छात्रों की जान से खेलने के बजाए इन परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए। NSUI का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नही माना जाता है तो वे आमरण अनशन की ओर भी बढ़ सकते हैं।