एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा, मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 11 से 14 मार्च तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 13 व 14 मार्च को आंधी-तूफान चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आज सुबह से बदलो की आंख मिचौली जारी है।
वन्ही प्रदेश में बीते सप्ताह हुए बर्फबारी के कारण दो नेशनल हाईवे मनाली-लेह और आनी-कुल्लू सहित 351 सड़कें, 361 बिजली ट्रांसफार्मर और 08 पेयजल योजनाएं बंद हैं। सड़कें बंद होने से लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। बिजली के ट्रांसफार्मर ठप होने से लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के सैकड़ों गांव एक सप्ताह से अंधेरे में डूबे हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर मौसम में बदलाव परेशानी का कारण बन सकता हैं।