एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
ऊपरी शिमला के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र रामपुर बुशहर में बुधवार से बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। व्यापार मंडल रामपुर बुशहर के आग्रह पर प्रशासन ने ये फैसला किया। इससे पूर्व यहां पूरे जिले की तर्ज पर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुली रहती थी।
एसडीएम रामपुर बुशहर नरेंद्र चौहान की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। व्यापार मंडल रामपुर बुशहर हरीश गुप्ता की ओर से कुछ दिन पूर्व एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि दुकानें खोलने का समय सुबह 10 के बजाय 9 बजे होना चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग सुबह 9 बजे तक रामपुर पहुंच जाते हैं। दुकानें बंद होने की वजह से लोग यहां वहां घूमते रहते हैं जिससे आक्रमण का खतरा तो बना ही रहता है साथ ही माहौल भी खराब होता है।
इस मांग पर मंगलवार को अमल किया गया और समय मे वदलाव किया गया। हालांकि आवश्यक सेवाओं की दुकानों के लिए समय मे कुछ और छूट दी गई है। बहरहाल समय मे बदलाव का बाजार की स्थिति पर कितना असर दिखेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।