एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आगामी 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रदेश सचिवालय में होनी निश्चित की गई है।
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है।
बैठक में भोटा अस्पताल के लिए विधेयक लाने पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा के साथ ही विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने पर भी निर्णय किए जा सकते हैं।
इसके साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे।