बिलासपुर के जश्न से भाजपा को मिला संदेश, चट्टान की तरह मजबूत है “सुक्खू सरकार”- नरेश चौहान

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिलासपुर में आयोजित प्रदेश सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दो साल के सफलतम कार्यकाल में प्रदेश के हजारों लोग गवाह बने। इस सफल कार्यक्रम से भाजपा को एक करारा एवं मुॅह तोड़ जवाब मिला है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने जिस तरह से अपने भाषण में आक्रामकता दिखाते हुए भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले किए वह उससे भाजपा को सबक लेने जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार गिराने के मुंगेरी लाल की तरह सपने लेने वाली भाजपा को इस समारोह यह सन्देश दे गया कि प्रदेश में सुखविन्दर सिंह सुक्खू के कुशल मार्गदर्शन एवं गतिशील नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार चट्टान की तरह मजबूत है।

नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा धन-बल से सत्ता हथियाने का जो घटिया प्रयास कर रही है, उसमें वह कभी कामयाब नहीं होगी क्योंकि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर जो भरोसा जताया है।

उसमें सरकार अपनी नीतियोें एवं कार्यक्रमों के बल पर अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और लोगों से चुनावों के समय किए गए सभी वायदों को हर हालत में पूरा करेगी ।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भाजपा की तरह झूठ बोलने और लोगों को बरगलाने में नहीं अपितु काम करने में विश्वास करती है।

चौहान ने कहा कि कल के समारोह में मुख्यमंत्री ने छः नई विकास योजनाओं का शुभारम्भ किया और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वित्तीय लाभ भी वितरित किए।

उन्होंने कहा कि सरकार के आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया जाएगा और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अभी से सख्त फैसले लेने आरम्भ कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विजन के अनुसार गरीब व किसान के हित तथा गांवों के विकास का नया मॉडल आगामी बजट में शामिल किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए नरेश चौहान ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में शराब माफिया और पेपर माफिया पनपा और उनकी ऐसी अर्कमण्यता के कारण हिमाचल प्रदेश का भट्ठा बैठा ।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री डबल इंजन का राग अलापते रहे और कर्जे पर कर्जा लेेते रहे लेकिन उनके पास ना तो कोई योजनाएं थीं और ना ही कोई विजन था।

पूर्व भाजपा सरकार हजारों करोड़ रूपये का कर्ज विरासत में छोड़ गई जिसका

Share from A4appleNews:

Next Post

टकरासी नाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 20 देवी देवताओं सहित 15 हजार लोग बने साक्षी 

Fri Dec 13 , 2024
एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी आनी के प्रसिद्ध धार्मिक एव्ं पर्यटन  स्थल टकरासी में देवता टकरासी नाग के नए भव्य मंदिर में पूज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। 21 नवंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम का वीरवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथि देव देवताओं की गरिमामयी उपस्थिति में  […]

You May Like

Breaking News