एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
आनी के प्रसिद्ध धार्मिक एव्ं पर्यटन स्थल टकरासी में देवता टकरासी नाग के नए भव्य मंदिर में पूज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
21 नवंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम का वीरवार को विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथि देव देवताओं की गरिमामयी उपस्थिति में कलश स्थापना व शिखफेर की रस्म के साथ विधिवत समापन हो गया।
समापन समारोह में कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को भव्य आयोजन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मंच संचालक लीला प्रसाद ने बताया कि 22 दिन बाद इस धार्मिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रतिदिन देवता की मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम के संयोजक लीला प्रसाद ने बताया कि टकरासी नाग का भव्य मंदिर क्षेत्रवासियों के सहयोग से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
22 दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की जिन्हें कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर क्षेत्र के देवता खुड्डीजल, ब्यास ऋषि कुंईरी , बालू माता , नारायण फ़नौटी , बशावली नारायण , पनेउई नाग, बिननी महादेव तथा विशली नाग सहित करीब बीस देवी देवताओं ने भाग लिया।
सभी देवताओं के कारकूनों का मंदिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि देवी देवताओं ने क्षेत्र को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर
कारदार अमर सिंह कमेटी प्रधान शेर सिंह के अलावा कारकुन टेक चंद डोला सिंह चौहान संगत राम लीला प्रसाद सुरेंद्र कुमार देवेंद्र कुमार प्रधान संतोष ठाकुर ख्याले राम ठाकुर सहित देव समाज से जुड़े लोगों , देवलुओं तथा अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।