IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

कोरोना काल मे भारत का कृषि निर्यात 43.4% बढ़ा, गेहूं में 206% की बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात 43.4 प्रतिशत से बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस अवधि में 37,397.3 करोड़ रुपये था: कश्यप

एप्पल न्यूज़, शिमला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारत ने कोविड-19 के संकट काल के समय भी अच्छा कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ निश्चय और सकारात्मक नीतियों के कारण भारत विश्व में सशक्त छवि वाला देश बनकर उभरा। पिछले छह महीनों में भारत का कृषि निर्यात फल-फूल रहा है, जबकि अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों को कोविड -19 महामारी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होनें कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात 43.4 प्रतिशत से बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले इस अवधि में 37,397.3 करोड़ रुपये था। प्रमुख कमोडिटी समूह में गैर बासमती चावल निर्यात में 105 प्रतिशत की छलांग लगाई है। इसी तरह बासमती चावल 13 प्रतिशत, जमीनी अखरोट 35 प्रतिशत, परिष्कृत चीनी 104 प्रतिशत और गेहूं में 206 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि महीने-दर-महीने आधार पर, सितंबर, 2020 के दौरान आवश्यक कृषि वस्तुओं के निर्यात में सितंबर में 81.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 9,296 करोड़ रुपये है, जबकि 2019 में 5,114 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। उन्होंने कहा निर्यात में छलांग नई कृषि निर्यात नीति का परिणाम है, जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था।

उन्होंने कहा कि हाल ही में, सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये की एग्री इंफ्रा फंड की भी घोषणा की है। इससे देश और प्रदेश के कृषकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

Sun Oct 11 , 2020

You May Like

Breaking News