एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में घटिया वेंटीलेटर खरीद मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे गुमनाम पत्र की जांच में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कामयाबी हासिल की है और चंडीगढ़ के खरड़ में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और कुछ दस्तावेज भी बरामद की हैं।
मामले को लेकर प्रदेश पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। लगभग दो महीने की जांच के बाद पुलिस के हाथ ये कामयाबी लगी है।प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर इसका खुलासा किया।
कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेंटिलेटर खरीद को लेकर एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत मिली थी और वेंटिलेटर को घटिया किस्म का बताया गया था।जिसकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जांच की गई लेकिन उसमें कोई अनियमता नहीं पाई गई जिसके बाद सरकार ने पत्र की जांच पुलिस को सौंपी और दो महीने बाद चंडीगढ़ मोहाली की कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था जिसकी रंजिश में व्यक्ति ने यह पत्र हिमाचल सरकार को लिखा था।पुलिस ने व्यक्ति को फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया है और आगामी जांच चल रही है।