IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

आनी के शमेशा में भालू ने नोची महिला, सिर, बाजू व पीठ पर दिए जख्म

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

आनी खंड की बखानाओ पंचायत के शमेशा में बुधवार प्रातः स्थानीय निवासी जय देवी (55) पत्नी झाबे राम पर दो भालुओं ने अचानक हमला बोलकर  जख्मी कर दिया।

उसे उपचार के लिए फ़ौरन नागरिक चिकित्सालय आनी में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के बाद जख्मी महिला की हालत में थोड़ा सुधार आ गया है

जानकारी मुताबिक बुधबार सुबह  आनी के शमेशा गाँव की निवासी जय देवी (55) जब प्रातः पांच बजे अपने कमरे से  अंधेरे में बाहर  शौचालय की ओर जा रही थी।

एकाएक भालुओं ने हमला बोलकर उन्हें सिर, बाजू और पीठ पर अपने नुकीले नाखूनों से बुरी तरह जख्मी कर डाला।

महिला के चीखने चिल्लाने पर भालू वहाँ से भाग खड़े हुए और तभी परिवारजन व गांव वासी फ़ौरन वहाँ पहुंचे और    जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के लिए फ़ौरन आनी अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया, जहाँ उपचार के बाद, उनकी हालत में सुधार आ गया है। 

 इस घटना के बाद गाँववासी खौफ में है । खासकर स्कूली बच्चों और छोटे बच्चों को  डर सता रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन खूंखार जंगली जानवरों को पकड़ने की मांग की है ताकि ग्रामीण महफूज रह सके।

वहीं वन मंडल अधिकारी चमन रॉय ने बताया कि  भालू को पकड़ने के लिए गाँव के आसपास जल्द पिंजरा लगाया जायेगा।

उन्होंने ग्रामीणों से जंगली जानवरों से सतर्क रहने और छोटे बच्चों को अंधेरे में घर से बाहर न छोड़ने  का आह्वान किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

"जन्मदिन" पर राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात

Thu Dec 12 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला हर्ष महाजन, राज्य सभा सांसद, ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर महाजन ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की, विशेष रूप से चम्बा, तीसा, पांगी, किस्तवाड़ और लेह को जोड़ने वाले नए नेशनल हाइवे बनाने की आवश्यकता […]

You May Like