आनी में लावारिस बैल बना हत्यारा, सींग मारकर वृद्ध महिला को मौत के घाट उतारा

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

उपमंडल आनी में लावारिस छोड़े गए एक बैल के हमले से जख्मी वृद्ध महिला की मौत हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के मुताबिक  शुक्रवार दोपहर बाद एक वृद्ध महिला प्रेम दासी पत्नी प्रेम सिंह जो आनी खण्ड की ग्राम पंचायत आनी के रुना गांव की रहने वाली थी वह आनी से घर जा रही थी ।

जहां रास्ते मे एक लावारिस बैल ने उसे सिंग मारकर  बुरी तरह घायल कर दिया।

जिसे घायलावस्था में  108 आपात सेवा एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल आनी लाया गया। 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रामपुर के खनेरी स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आपको बता दें कि आनी कस्बे और आसपास लावारिस  गाय और बैलों के पहले भी कई हमले राहगीरों पर हो चुके हैं।

एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने पशुपालन विभाग और नगर पंचायत को जरूरी कदम उठाकर इन्हें रिहायशी इलाके से कहीं दूर छोड़ दिया जाए।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM के आश्वासन के बाद HPU और कॉलेज शिक्षकों ने आंदोलन किया स्थगित, मांगे न मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Sat Jun 11 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला यूजीसी पे स्केल सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों ने फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में जनसभा के दौरान शिक्षकों की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था और आगामी कैबिनेट […]

You May Like

Breaking News