CM के आश्वासन के बाद HPU और कॉलेज शिक्षकों ने आंदोलन किया स्थगित, मांगे न मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

एप्पल न्यूज़, शिमला

यूजीसी पे स्केल सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों ने फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में जनसभा के दौरान शिक्षकों की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था और आगामी कैबिनेट की बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा करने की बात कही थी।

इसके बाद शनिवार को कॉलेज और विद्यालय के शिक्षकों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया है। लेकिन मूल्यांकन तब तक न करने की फैसला लिया है जब तक उनकी मांगे पूरी नही की जाती है।

ऑल यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स की जॉइंट एक्शन कमेटी के महासचिव राम लाल ने कहा कि यूजीसी पे स्केल सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से कॉलेजों में 1 घंटे की का धरना दिया जा रहा था।

लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंडी में यूजीसी के स्केल को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा चर्चा करने का आश्वासन दिया है जिसके चलते फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

उम्मीद है कि कैबिनेट की बैठक में सरकार उनकी मांगों पर जरूर कोई फैसला लेगी हालांकि उन्होंने कहा कि मूल्यांकन करने का कार्य फिलहाल नहीं किया जाएगा।

मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है और जब तक यूजीसी पे स्केल को लेकर फैसला नहीं होता तब तक कोई भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट में यदि सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती हो तो फिर आम सभा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद ही आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और उग्र आंदोलन भी शुरू किया जा सकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला शहर में उद्घाटन के 15 दिन बाद भी नहीं शुरू हो पाई नगर निगम लैब, पार्षद इंद्रजीत ने उठाए सवाल

Sat Jun 11 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला शिमला शहर के लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा रानी झांसी पार्क में पैथोलॉजी लैब शुरू की है और 25 मई को इसका उद्घाटन भी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से करवाया गया था लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी इस लैब में टेस्ट […]

You May Like

Breaking News