एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
बसंत आगमन को लेकर मनाया जाने वाला ऐतिहासिक चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेंले का शुभारम्भ आज राज दरबार रामपुर के मैदान में हुआ ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सासंद प्रतिभा सिंह व लोक निर्माण एवं शहरी विकास मन्त्री विक्रमादिव्य सिंह ने फाग मेले के शुभारम्भ में शिरकत की तथा शिमला व कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए देवताओं का स्वागत बुशहर राजवंश की पौराणिक रस्म के साथ किया ।
स्वागत समारोह के पश्चात देवी-देवाताओं का आशीर्वाद लिया । उन्होने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोंगो को 15 से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले फाग मेले की शुभ कामनाएं दी और इस दौरान देव समाज के परम्परा को बनाएं रखने को कहा ।

इस चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेंले में शिमला व कुल्लू जिले के लगभग 27 देवी-देवता भाग ले रहे है जिसमें देवता साहिब रचोली, बसारू, गसो, छोटू कीम, खड़ाहण, बेलू, सूमा, धारा सरगा, डन्सा, लालसा, शिंगला, शनेरी, बाड़ी, चम्बू कशोली, पंचवीर झलैर, खमाड़ी, बान्दली, ब्यास ऋषि कुईरी, महादेव आनी, पंचवीर कमडाली, बोन्डा सराहन, डाबर कुन्डू चाटी, छिज्जा कालेश्वर देवठी, लक्ष्मी नारायण दरकाली, महासू थेड़ा, सेरी मझोली व नव दुर्गा श्राईकोटी आदि है और देवताओं के साथ-साथ उनके साथ आने वाले देवलुओं के लिए भी उचित ठहरने की व्यवस्था की गई है ।

कल से देवी-देवाताओं की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, देवताओं की शोभा यात्रा बाजार से होकर मेला दरबार मैदान तक होगा ।
चार दिवसीय फाग मेले का समापन दिनांक 18 मार्च को सायं 3 बजे नगर परिषद रामपुर द्वारा देवाताओ की सेवा भेंट (नजराना) के साथ विदाई दी जाएगी । इस वर्ष देवताओं की नजराना में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है ।

आज प्रातः 11 बजे से नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी बी.आर. नेगी, अध्यक्ष नगर परिषद मुस्कान नेगी, उपाध्यक्ष विशेषर लाल व समस्त पार्षदों ने देवी देवाताओं का मेला दरबार मैदान के मुख्य द्वार पर स्वागत किया गया ।
जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी, उप-मण्डलाधिकारी ना0 निशांत तोमर, डीएसपी नरेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र नेगी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
