एप्पल न्यूज, बिलासपुर
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जयराम जी आप उल्टे लटक जाओ सरकार नहीं गिरेगी। हम तब भी 40 थे आज भी 40 हैं । कहते है अली बाबा 40 चोर और तुम चोरों के सरदार। सरकार गिराने अदालत से फटकार लगी। CS को बोला अपने अफसरों को कह दो सरकार नहीं गिरने वाली, बंद कमरे में जो रोज चर्चा करते हैं।
जो कहते हैं बांग्लादेश बना देंगे या सीरिया बना देंगे, अगर लड़ना है तो आ जाओ मैदान में आ जाओ है दम। ये सरकार खैरात में नहीं ली है लड़ाई लड़ कर ली है। राजीव शुक्ल ने भूत मदद की प्रियंका गांधी ने मदद की हम उनके आभारी हैं।
अग्निहोत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप राहुल गांधी पर वार करते हैं पूरे विरोध के बाद भी वो आपके सामने नेता विपक्ष बन कर खड़े हैं।
ऐसे सरकार नहीं गिरती। जिसको कांग्रेस हाईकमान का आशीर्वाद प्राप्त है वो नहीं गिरेगी। जिनको जनता ने सत्ता से हटाया वो सरकार गिराने में लगे हैं। जब नहीं गिरा पाए तो अब बदनाम करने में लग गए हैं।
उन्होंने कहा कि ये रोज दिल्ली में पैसा रोकने जाते हैं। ये हिमाचल विरोधी लोग हैं। कोरोना वेतन नहीं दिया अब बोलते हैं वेतन नहीं देते। जयराम जी बताओ किसको तनख्वाह या पेंशन नहीं मिली हो। HRTC के कर्मचारियों को वेतन पेंशन नहीं मिली तो मैं इस्तीफा दूंगा या जयराम जी आप दो। रोज रोज की ठक ठक लगा रखी है इसका फैसला हो ही जाए। इनकी तो अब सरकार बनेगी ही नहीं।
हमने OPS दिया। बंद किसने किया था वो थे भाजपा के वाजपेयी। मोदी जी कहते है OPS नहीं दे सकते हमने दी।
कर्मचारियों इतनी जल्दी भूल गए जो कहते थे पेंशन चाहिए तो चुनाव लड़ो। जब तक हम कांग्रेस है तब तक पेंशन मिलेगी ये आए तो बंद हो जाएगी, इतनी जल्दी भूल रहे हो और सरकार को गालियां दे रहे हो।
अग्निहोत्री ने कहा कि हालांकि CM से बात नहीं हुई लेकिन फिर भी कह रहा हूं कि जो भी पेपर के रिजल्ट रुके है, एक माह में निकाल देंगे।
जयराम झूठों के सरदार हैं उनको झूठ बोलने दो। ढली बस अड्डा कहते है भाजपा ने बना तो फिर फट्टा भी लगा देते। ठियोग बस अड्डे में भी लगा देते फट्टा। सराज में रोपवे लगाया कहते हमने लगाया था तो चढ़ के भी देख लेते।
अब नाचते हुए भाजपा कहती है दिल्ली हिमाचल भवन अटैच कर दिया। अरे हाथ लगा के दिखाओ हाथ जल जाएगा। हमारी सरकार ने 64 करोड़ दिए जो उनको देने चाहिए थे।
कहते हैं समोसे खा गए न CM खाते हैं न हमें खाने देते है। वो पुलिस का समोसा था। वो डीजीपी का समोसा था, वो बचाते।
जयराम जी आप एक ट्रायल करो 24 घंटे एक टॉयलेट में बैठो फिर देखो कितना टेक्स लगा, कितना झूठ बोलोगे।
कहते है होटल बेच दिया आपको खुद टूरिज्म सेक्रेटरी को बदलना पड़ा था। हमने तो 1500 करोड़ की वाइल्ड फ्लेवर हाल प्रॉपर्टी वापस ली, लड़ाई लड़ कर।
HRTC me एक हजार नई बसें एक साल के भीतर डाल रहे हैं। कहते हैं कुकर के पैसे ले लिए, कुकर की सीटी ऐसे बजाएंगे कि ये याद रखेंगे। न कुकर का पैसा लिया न हीटर का। जयराम पर तंज कसते हुए लंबरदार का उदाहरण देते हुए कहा कि सारा पिंड मर जाए पर ये अब लंबरदार नहीं बनना।
शिमला रोपवे दो हजार करोड़ का दो साल में बनकर तैयार होगा। संसार का दूसरा सबसे बड़ा कांग्रेस सरकार बनाकर तैयार करेगी। ब्लॉक ड्रग पार्क के लिए एक फूटी कौड़ी नहीं आई थी अब दो हजार करोड़ का बनने के लिए तैयार है। हम आलोचन से घबराते नहीं है फैसला लेना का दम रखते हैं ।