एप्पल न्यूज़, शिमला
हमीरपुर की कोरोना पॉजिटिव महिला की शिमला के आईजीएमसी में बीती रात मौत हो गयी है। महिला को दो दिन पहले डायलिसिस के लिए हमीरपुर से आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। यहां पर महिला का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी। परन्तु दुर्भाग्यवश बीती रात को महिला की मौत हो गयी है। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ जनक राज ने इसकी पुष्टि की है।
शिमला पहुँचा कोरोना, 3 मामले पॉजिटिव
राजधानी शिमला पिछले काफी समय से कोरोना के कहर से बचा हुआ था परन्तु अब कोरोना से शिमला भी अछूता नही रहा है। शिमला में मुम्बई से लौटे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ये तीनो हाल ही में मुम्बई से लौटे थे और देहा में संस्थागत क्वारन्टीन में थे। बीते कल इनके सैंपल लिए गए थे जो अब पॉजिटिव निकले है। आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक ने इसकी पुष्टि की हैं।