श्रीखण्ड महादेव यात्रा पर बिना अनुमति  जा रहे 120 श्रद्धालुओं को पुलिस ने रोका

कहा. निर्धारित  तिथि से पूर्व  किसी को नहीं दी जायेगी यात्रा पर जाने की अनुमति, अब तक तीन लोग गवां चुके हैं जान

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

प्रशासन की देखरेख में आगामी 14 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने बाली. श्रीखण्ड कैलाश यात्रा पर. निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी श्रद्धालू को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

यह बात पुलिस उपाधीक्षक आनी चन्द्रशेखर कायथ ने यहाँ जारी एक निर्देश में कही। उन्होंने कहा कि श्रीखण्ड कैलाश  यात्रा. उतरी भारत की सबसे  कठिनतम  धार्मिक यात्रा है. बाबजूद इसके श्रद्धालू इसे हल्के में लेकर. अपनी जान को जोखिम को  जोखिम में डाल रहे हैं।

पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रीखण्ड कैलाश  यात्रा इस वर्ष अधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से शुरू हो रही है . जिसके लिए निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो  गई है।

निर्धारित तिथि से शुरू होने बाली यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से हर तरह की सुबिधा रहेगी और यात्रा के दौरान अप्रिय हादसों से बचाव के लिए इस बार. यात्रा के मार्ग में एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अब तक जो यात्री. प्रशासन की अनुमति के बिना श्रीखण्ड यात्रा पर गए हैं. उनमें से तीन लोग विभिन्न कारणों से अपनी जान गवां चुके हैं।

जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और निर्धारित तिथि से पूर्व श्रीखण्ड यात्रा पर जाने वाले भक्तों को पुलिस द्वारा यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड़ में  रोका जा रहा है। 

Share from A4appleNews:

Next Post

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 31 मार्च, 2025 तक के लिए "गेहूं की स्टॉक सीमा" लागू की

Tue Jun 25 , 2024
एप्पल न्यूज, ब्यूरोसमग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने तथा जमाखोरी और बेईमानी से की जा रही सट्टेबाजी को रोकने के लिए भारत सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के व्यापारियों/थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं पर लागू गेहूं पर स्टॉक सीमा लगाने का निर्णय लिया […]

You May Like