एप्पल न्यूज, शिमला
सुक्खू सरकार 2 साल का कार्यकाल पूरा होने कल बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है तो वहीं भाजपा आक्रोश रेलियां निकाल रही है।
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है और प्रदेश के खजाने को लुटाने में भी भाजपा ने अपने समय में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जबकि वर्तमान जन हित में काम कर रही है और ससाधानों को जुटाने के सरकार ने प्रयास किए हैं। भाजपा ने आपदा में केंद्र से मदद दिलाने के बजाय उसे रोकने का ही काम किया।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने समय में फिजूलखर्ची ही की और 8 करोड़ की चपाती खाने वाले आज सरकार के दो साल के समारोह पर टिप्पणी कर रहे हैं। सरकार ने दो साल में गारंटी को पूरा करने का कार्य किया है और कर्मचारियों को OPS,महिलाओं को 1500, बेरोजगारों को 30 हजार नौकरियां दो साल में दी गई है ।
ऐसे में सरकार उपलब्धियों को जनता के बीच में जाकर सांझा कर रही है भाजपा को इससे परेशानी हो रही है।
वहीं अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पंचायती राज विभाग नई पंचायतों का गठन करने जा रहा है। 2020 में भाजपा के समय में नई पंचायतों का गठान हुआ था।
लेकिन उस दौरान कुछ पंचायतों की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई जिस वजह से उसका पुनर्गठन नहीं हो पाया। अब सरकार जरूरत के मुताबिक पंचायतों के गठन करने जा रही है।