एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर में मांफलवार को कोरोना के कुल 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से शहर व क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम रामपुर बुशहर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि इन कोरोना पॉजीटिव लोगों में 5 लोग मैन बाज़ार रामपुर बुशहर के, एक पुलिस कर्मी ,एक
अग्निशमन कर्मी, एक होमगार्ड कर्मी एक डकोलड़ निवासी, एक किन्नू निवासी, एक ध्रुव मेडिकल स्टोर खनेरी का कर्मी हैं।जबकि एक रामपुर बुुुशहर के खनेरी स्थित हस्पताल का ऑर्थो डॉक्टर है, जिसके चलते महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी को प्रशासन ने हॉस्पिटल प्रशासन की सलाह पर 48 घण्टों के लिए सील कर दिया है। फिलहाल आपातकालीन सेवायें इस दौरान होस्पिटल में जारी रहेंगी।
निरमंड के कागड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के एक कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के चलते प्रशासन ने बैंक को आम लोगों के लेन-देन के लिए आगामी आदेशों तक पूरी तरह से सील कर दिया है।
शहर में लगातार पॉजिटिव मामले आने से कारोबारियों का व्यवसाय भी काफी मंदा हो गया है। ग्रामीण शहर आने से गुरेज कर रहे हैं। क्योंकि सभी को अपना स्वाथ्य दुरुस्त रखने है।