मुख्यमंत्री ने पर्यटन निगम की दो एसी वोल्वो बसों को रवाना किया

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की दो यूरो-6 एसी वोल्वो बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को 2,38,36000 रुपये की लागत से खरीदा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास निगम इन यूरो-6 एसी वोल्वो बसों को देश भर में सबसे पहले खरीदा है। पर्यटकों और आम लोगांे की सुविधा के लिए निगम की परिवहन शाखा शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली के बची एसी वाल्वो बसें संचालित कर रहा है। पर्यटकों की मांग पर निगम शिमला और मनाली के आसपास भी नाॅन-एसी बसें संचालित कर रहा है। उन्होेंने कहा कि इन बसों का परिचालन मनाली व शिमला के मध्य भी किया जा रहा है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि ये बसें वायु प्रदूषण नियंत्रित करने मददगार साबित होंगी। इसके अलावा, इन बसों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है और यात्रियों के लिए काफी आरामदेह भी हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी, पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

विरोध के बाद आई जनभावना की याद- देशी शराब के लेबल पर नाटी चित्र

Wed Feb 24 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला विभाग ने देशी शराब के लेबल पर नाटी चित्र की अनुमति को वापिस लियाजन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य कर एवं आबकारी एवं कराधान ने देशी शराब के ब्रांड नाटी नम्बर-1 सन्तरा लेबल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को तुरन्त प्रभाव से वापिस […]

You May Like

Breaking News