IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

CM सुक्खू ने IGMC पहुंच कर जाना गोली लगने से घायल बंबर ठाकुर का हाल, कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी, शिमला पहुंचकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशल-क्षेम जाना।

बंबर ठाकुर शुक्रवार को बिलासपुर में गोली लगने से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
इसके उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है और अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है।

इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गम्भीर और है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने रात भर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए।

सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि राज्य में नशा माफिया को कैसे पनपने दिया गया। हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में आज नशे के मामलों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

अभी हाल ही में मैंने एक बैठक के दौरान नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में संगठित अपराध तथा नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों के विधेयक भी पेश करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक हरीश जनारथा भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

बिलासपुर गोलीकांड गैंगवॉर का नतीजा, जिस सरकार के नेता ही सुरक्षित नहीं वह बिलासपुर की जनता को क्या सुरक्षित रखेंगे- त्रिलोक

Sat Mar 15 , 2025
एप्पल न्यूज, बिलासपुर भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल ने बिलासपुर सदर में हुए गोली कांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकरण में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। जब से प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के […]

You May Like

Breaking News