IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

CISF इकाई SJVN, झाकडी द्वारा ‘बड़े पैमाने पर भूस्खलन’ विषय पर मॉक ड्रिल का आयोजन

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना में तैनात सीआईएसएफ की झाकडी इकाई द्वारा दिनांक 26 मई 2025 को ‘पावर हाउस में भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति’ विषय पर एसजेवीएन सयंत्र के पावर हाउस टनल में विभिन्न एजेंसियों के साथ मॉक अभ्यास का आयोजन समय 1100 बजे से 1209 बजे तक किया गया।

जिसमें एसजेवीएन सुरक्षा विभाग व प्रबन्धन वर्ग, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ, स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव, स्टेट पोलिस व हिमाचल फायर सर्विस ने सयुक्त रूप से मॉक अभ्यास किया।

इसमें सहायक कमाण्डेंट अमरेंद्र कुमार (इंसीडेन्ट कमाण्डर), सीआईएसएफ आरआई धरम सिंह, सीआईएसएफ फायर इंस्पेक्टर रवि रत्नायके, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर नीरज भारती, एसएचओ झाकड़ी सुनील दत्त नेगी व सुरेश कुमार, हिमाचल फायर सर्विस आईसी रामपुर किशन राव व प्रोजेक्ट हॉस्पीटल झाकडी ने मॉक अभ्यास में अपनी-अपनी टीम के साथ भाग लिया।

इन सभी टीमों ने मिलकर भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई टनल में राहत व बचाव कार्य का अभ्यास किया एवं अपने रेस्क्यु व सुरक्षा उपकरणों का अच्छी तरह से प्रयोग किया।

जिसमें घायलों को फर्स्ट ऐड़ व सीपीआर देकर एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पीटल के लिए भेजना प्रमुख था।

इस दौरान एसजेवीएन परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा, सीआईएसएफ इकाई प्रभारी उप कमाण्डेंट कौशलेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट हॉस्पीटल झाकड़ी प्रमुख रूपेश पारपे सहायक कमाण्डेंट अमरेंद्र कुमार, एसजेवीएन पावर हाउस जी एम राजीव कपूर, सुरक्षा विभाग प्रमुख सोनी कुमार, नायब तहसीलदार रामपुर सुरेश नेगी ने सभी टीमों के कार्यों को बारीकी से परखा और भविष्य में होने वाली किसी भी त्रासदी हेतु अपनी क्षमता, समन्वय व सहयोग को चेक किया।

साथ ही साथ परियोजना प्रमुख व सीआईएसएफ इकाई प्रभारी ने सभी टीमों के कार्य की सराहना की एवं भविष्य में होने वाली किसी भी घटना हेतु इसी जोश और जज्बे के साथ तत्पर और तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर एसजेवीएन झाकडी के अन्य विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

                                                         
Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा MLA सुधीर शर्मा ने SP शिमला संजीव गांधी को भेजा नोटिस, 2 दिन में लगाए गए आरोप वापस लें अन्यथा भुगतें कानूनी कार्रवाई

Mon May 26 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी के बीच का विवाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र में गहराता जा रहा है। यह विवाद हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के महाप्रबंधक विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु की सीबीआई जांच से संबंधित […]

You May Like

Breaking News