एप्पल न्यूज़, दाड़लाघाट
दाड़लाघाट में वाकया, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
दाड़लाघाट – पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत ग्राम कनोह के रूपलाल शर्मा के साथ लॉटरी के नाम पर दो लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पारनु के गांव कनोह निवासी रूपलाल शर्मा ने कुछ दिन पूर्व दो लाख 20 हजार की ठगी के मामले में एक शिकायत पुलिस को सौंपी है। इसमें कहा गया है कि कुछ समय से उसे लॉटरी के नाम पर फोन आ रहे थे और उससे उसके बैंक खाता संख्या और एटीएम का नंबर मांगा गया। उसकी बातों में आकर उन्होंने अपना खाता नंबर उसे दे दिया।
रूपलाल शर्मा ने 24 जनवरी शाम को उसे फोन पर मैसेज आया कि उसके अकाउंट से दो लाख 20 हजार रुपए निकल गए हैं। दो दिन छुट्टी के बाद 27 जनवरी को वह बैंक गया था, तो बैंक कर्मियों ने कहा कि उसने अपने अकाउंट की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को क्यों दी।
इस बारे में यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक इंदु शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत साइबर ब्रांच में दर्ज करवाएं। एसएचओ दाड़लाघाट मोती सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली है।