IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

सर्वोच्च न्यायालय ने हजारों पीटीए पैरा और पैट शिक्षकों का भविष्य किया सुरक्षित- सुरेश भारद्वाज

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जताई खुशी हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व कानूनविद एवं शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार सुरेश भारद्वाज एवं सुप्रीम कोर्ट में इन हजारों शिक्षकों का सही ढंग से पक्ष रखने के लिए सभी अधिकारियों का धन्यवाद जिन केअथक प्रयासों से आज यह ऐतिहासिक फैसला सुप्रिम कोर्ट से सरकार के पक्ष में आया ।

\"\"


सी ए 2813/2017 चंद्र मोहन नेगी बनाम हिमाचल राज्य बर्खास्त कर दिया है यह फैसला सुप्रिम कोर्ट में पिछले 5 सालों से चल रहा था। यदि सरकार इस मे सकारात्मक पहल न करती तो शायद ये फैसला सुप्रिम कोर्ट में कई और सालों लटका रहता। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार व शिक्षा मंत्री को इस जीत का पूरा श्रेय देता है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन शर्मा महामंत्री विनोद सूद अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पवन मिश्रा संगठन मंत्री शशि शर्मा मीडिया प्रभारी दर्शन लाल कालिया जिला मंडी के जिला अध्यक्ष भगत चंदेल मीडिया प्रभारी दर्शन लाल महासचिव प्रकाश किन्नौर जिला के अध्यक्ष बलवीर नेगी सोलन के नरेंद्र कपिला कांगड़ा के जोगिंदर पूर्णा के सुशील मल्होत्रा सिरमौर के लक्ष्मण नेगी कुल्लू के चतर सिंह चंबा के अनिल कुमार और बिलासपुर के जिला अध्यक्ष अमित ने इससे जुड़े हुए अन्य सभी लोगों का भी धन्यवाद किया है
महामंत्री विनोद सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि पीटीए पैरा और पैट शिक्षक पिछले 14 वर्षों से शोषित हो रहे थे और अपने भविष्य के प्रति चिंतित थे लेकिन हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार और दयालु शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के दिशा निर्देशों और प्रयासों में इन सभी का भविष्य सुरक्षित हुआ है।

शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश ने आशा व्यक्त की कि जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय का या फैसला हिमाचल प्रदेश के हजारों शिक्षकों के ऊपर लागू की होगा और उनको अपने पूरे हक और लाभ मिलेंगे शिक्षक महासंघ मांग करता है कि एसएमसी अध्यापकों की साथ ही सरकार दयालुता पूर्वक व्यवहार करें और उनको उनकी सेवाओं को पाठशाला में पुन: स्थापित करें

Share from A4appleNews:

Next Post

जाठिया देवी की महिलाओं ने पेश की मिसाल, मास्क बनाकर बांट रही घर द्वार

Fri Apr 17 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाकोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोग सरकार पर ही निर्भर नहीं है बल्कि अपने बलबूते भी मिसाल पेश की है। शहरों में तो अब तक सामाजिक संस्थाएं इस लड़ाई में आगे आई ही थी। वहीं अब हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में भी लोग जागरूक है। अब जब […]

You May Like