IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

जाठिया देवी की महिलाओं ने पेश की मिसाल, मास्क बनाकर बांट रही घर द्वार

एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोग सरकार पर ही निर्भर नहीं है बल्कि अपने बलबूते भी मिसाल पेश की है। शहरों में तो अब तक सामाजिक संस्थाएं इस लड़ाई में आगे आई ही थी। वहीं अब हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में भी लोग जागरूक है। अब जब सरकार ने बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई है तो शिमला ग्रामीण की पंचायत जाठिया देवी में लोगों को मास्क मुहैया करवाने व घर द्वार पहुंचाने का बीड़ा महिला मंडल जाठिया देवी की महिलाओं ने उठाया है। आलम यह है कि शिमला शहर से सटे इस ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं अपने स्वास्थ्य और कोरोना कहर से खुद तो जागरूक है ही साथ ही गांव-गांव जाकर मास्क वितरित कर अन्य ग्रामीणों को भी जागरूक कर रहीं है।

महिला मंडल प्रधान चन्द्र कला और सदस्य शांता कंवर, प्रीति, नवीता व मोनिका इत्यादि के नेतृत्व में महिलाएं घरों पर ही मास्क तैयार कर रही है। उसके बाद गांव-गांव जाकर इन मास्क को लोगों तक भी पहुंचा रहीं है। ताकि कोरोना महामारी से लोग अपना बचाव कर सके।


ग्रामीण क्षेत्रों की ये महिलाओं एक मिसाल बनकर काम कर रही है। ऐसे जब ग्रामीण इलाकों में अक्सर देखा गया है कि देश दुनिया में घट रही बड़ी से बड़ी घटनाओं के दौर में भी ग्रामीण अपनी खेती बाड़ी और अन्य दिनचर्या के कार्यों में व्यस्त रहते है। मगर हिमाचल के गांव जागरूक ग्रामीण महिलाओं की बदौलत अपने कामकाज के अतिरिक्त अपने स्वास्थ्य की देख रेख में भी पीछे नहीं हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

जोगिंद्रनगर में कोई भी न रहे भूखा, एक पहल माउंटेन सेवा समिति ने किया नम्बर जारी

Fri Apr 17 , 2020
एप्पल न्यूज़, जोगिंद्रनगर एक पहल माउंटेन सेवा समिति ने इस वैश्विक कोरोना महामारी के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों , पुलिस कर्मचारियों को जोगिंद्रनगर अस्पताल में डॉक्टर कौंडल के माध्यम से और पुलिस के कर्मचारियों को डीएसपी मदन कांत व थाना प्रभारी के माध्यम […]

You May Like

Breaking News