IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

दुःखद- किन्नौर के पुरबनी गांव में अग्निकांड, 7 घर जले- करोड़ों ख़ाक, सीएम ने जताया दुःख

एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा किन्नौर
जिला किन्नौर के पुरबनी गाँव के बीचोबीच में लगी आग।
आग लगने से करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जल कर राख।
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटना।
स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू करने में जुटे।
आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके के लिए रवाना।

\"\"


-जिला किन्नौर के पुरबनी गाँव के बीचोबीच शुक्रवार दोपहर बाद आग लगने से करीब 7 मकान आग की चपेट में आ गई है।

आग पर काबू करने के लिए स्थानीय ग्रामीण जुट गए हैं लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल है।

आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है वंही जिला प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
भयंकर आग लगने से जंहा करोड़ो की सम्पत्ति जल कर खाक हो गई है वहीं सर्दियों के लिए जुटाए 6 माह के लिए राशन व अन्य जरूरत के सामान भी आग की भेंट चढ़ गई।
इस बारे में एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड व राजस्व विभाग के टीम को मोके के लिए रवाना कर दिया था ज8सके बाद उसे काबू किया।

उधर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में आगजनी की घटना पर दुःख व्यक्त किया है, जिसमें सात घर जल कर राख हो गए।

जय राम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने जिला वरिष्ठ अधिकारियों सहित मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

Share from A4appleNews:

Next Post

दशहरा की परम्पराओं का होगा प्रतीकात्मक निर्वहन: गोविंद ठाकुर

Fri Oct 23 , 2020
एप्पल न्यूज़, कुल्लू सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय  कुल्लू दशहरा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस बार कोरोना का प्रभाव पूरी तरह से दशहरा के आयोजन पर नजर आज रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को परिधि गृह कुल्लू में पत्रकारों से दशहरा उत्सव के आयोजन की […]

You May Like