IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

दशहरा की परम्पराओं का होगा प्रतीकात्मक निर्वहन: गोविंद ठाकुर

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय  कुल्लू दशहरा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस बार कोरोना का प्रभाव पूरी तरह से दशहरा के आयोजन पर नजर आज रहा है।

इस संबंध में शुक्रवार को परिधि गृह कुल्लू में पत्रकारों से दशहरा उत्सव के आयोजन की तैयारियों के बारे में वार्तालाप करते हुए शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्सव के दौरान परम्पराओं का भव्य व सूक्ष्म रूप से निर्वहन किया जाएगा और इसका लाईव प्रसारण लोग घर बैठे देख सकेंगे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में धर्मिक तथा अन्य अन्य बड़े-2 आयोजनों को या तो स्थगित कर दिया गया या फिर सूक्ष्म रूप से मनाया गया ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जजा सके। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है और प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से स्वयं भी बचना है और दूसरांे को भी बचाना है।

उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरे का अलग महत्व है। देवी-देवताओं का इतना भव्य और विशाल महामिलन और कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता है। कुल्लू का दशहरा महज एक उत्सव नहीं है, बल्कि यहां की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
 उन्होंने कहा कि कुल्लू के समस्त देव समाज की सहमति के उपरांत इस बार दशहरा के स्वरूप को सूक्ष्म किया गया है। इससे परम्परा की भी बेहतर ढंग से निर्वहन होगा और समाज तथा दुनिया में भी एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुल्लू दशहरा का शुभारंभ 25 अक्तूबर को भगवान श्री रघुनाथ जी रथ यात्रा निकलने के साथ हो जाएगा। 31 अक्तूबर को इस सात दिवसीय ऐतिहासिक उत्सव का लंकादहन के साथ समापन होगा। इस बार भगवान रघुनाथ जी रथ यात्रा में जिला के सात ही देवताओं को शामिल किया जाएगा तथा रथ यात्रा में भी 100 से अधिक लोग भाग नहीं लेंगे। रथ यात्रा में केवल वहीं व्यक्ति भाग लेगा जिसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा और भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को प्रवेश पास जारी किए जाएंगे।

इस बार देवताओं को न तो कोई निमन्त्रण दिया जाएगा और न ही नजराना प्रदान किया जाएगा।
 गोविंद ठाकुर ने कहा कि गत वर्ष दशहरा उत्सव में घाटी के 300 देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया गया था जिनमें से 280 दवताओं ने शिरकत की थी। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट आने वाले कुछ महीनों में पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और आगामी वर्ष कुल्लू दशहरा को इसकी ऐतिहासिकता के अनुरूप भव्यता व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा भी इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ मौजूद रही।  

Share from A4appleNews:

Next Post

भूषण ज्वैलर्स में ग्राहकों के लिए आभूषणों की मनमोहक रेंज उपलब्ध

Sat Oct 24 , 2020
एप्पल न्यूज़, सोलन नवरात्रे शुरू होते ही भूषण ज्वेलर्स (BHUSHAN JEWELLERS) के आभूषणों के लिए ग्राहकों में ख़ासा क्रेज देखने को मिल रहा है। शोरूम में ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। बहुत से लोगों ने श्राद्ध पक्ष के दौरान भी अपने पसंदीदा आभूषण बुक करवाए थे, जिन्हें […]

You May Like

Breaking News