एप्पल न्यूज़, शिमला
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यहां बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई के तहत शिमला जिला में कोविड-19 के संक्रमण से जिन बच्चों के माता पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हैं और होम और आइसोलेशन अथवा अस्पताल में उपचाराधीन है और बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो इसकी सूचना लिखित, दूरभाष, व्हाट्सएप के माध्यम से जिला में जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति शिमला को दे सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 या 94 181 93 281 पर, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा 01 77 26 2736 2 पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी अथवा 94 184 0 75 45 तथा बाल कल्याण समिति शिमला को तथा 98163 5 90 79 या 9459484944 पर संपर्क कर सकते हैं इसके अतिरिक्त चाइल्डलाइन कार्यालय पर 0 177 2672910 या 2672911 पर भी संपर्क किया जा सकता है।