एप्पल न्यूज़, महेंद्र सिंह सैंज
जिला की सैंज उपतहसील में सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित फ्रंटलाईनवर्करों का टीकाकरण हुआ जिसमें मीडिया जगत से जुड़े विभिन्न मीडियाकर्मियों को कोरोना बैक्सीन की पहली डोज़ दी गई l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक टेक चंद की अगुवाई में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता ठाकुर ने आम जनता के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को भी टीकाकरण किया ।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जहाँ देश-प्रदेश की सरकारों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं महामारी से निपटने के लिए सरकारों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं l ऐसे समय में सरकार के संदेश को जनता तक पहुंचाने तथा सरकार के लिए फ्रंट लाईन पर खड़े रहकर कार्य करने बाला मीडिया जगत भी है l इतना ही नहीं प्रिंट व इलेक्ट्रौनिक मीडिया से जुड़े कर्मचारी सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भयानक महामारी के दौर में भी ख़तरा मोल लेकर दिन रात कार्य कर रहे हैं l यही बजह है कि प्रदेश सरकार ने मीडियाकर्मियों को फ्रंटलाईन वर्कर घोषित किया है l ऊधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में सोमवार को सैंज पत्रकार परिषद् के प्रधान झाबे राम महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सपना शर्मा व मोहर सिंह इत्यादि ने बैक्सीन का पहला टीका लगाया l सीएचसी सैंज के मेडिकल ऑफिसर डॉ० वरुण ने बताया कि सैंज में टीकाकरण ज़ोरों पर है जिसके तहत सोमवार को चार फ्रंटलाईन वर्कर के अलावा कुल 79 व्यक्तियों को टीका लगाया गया ।