SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

सैंज में फ्रंटलाईन वर्कर घोषित करने के बाद मीडिया कर्मियों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

9
IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, महेंद्र सिंह सैंज
जिला की सैंज उपतहसील में सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित फ्रंटलाईनवर्करों का टीकाकरण हुआ जिसमें मीडिया जगत से जुड़े विभिन्न मीडियाकर्मियों को कोरोना बैक्सीन की पहली डोज़ दी गई l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक टेक चंद की अगुवाई में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता ठाकुर ने आम जनता के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को भी टीकाकरण किया ।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जहाँ देश-प्रदेश की सरकारों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं महामारी से निपटने के लिए सरकारों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं l ऐसे समय में सरकार के संदेश को जनता तक पहुंचाने तथा सरकार के लिए फ्रंट लाईन पर खड़े रहकर कार्य करने बाला मीडिया जगत भी है l इतना ही नहीं प्रिंट व इलेक्ट्रौनिक मीडिया से जुड़े कर्मचारी सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भयानक महामारी के दौर में भी ख़तरा मोल लेकर दिन रात कार्य कर रहे हैं l यही बजह है कि प्रदेश सरकार ने मीडियाकर्मियों को फ्रंटलाईन वर्कर घोषित किया है l ऊधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में सोमवार को सैंज पत्रकार परिषद् के प्रधान झाबे राम महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सपना शर्मा व मोहर सिंह इत्यादि ने बैक्सीन का पहला टीका लगाया l सीएचसी सैंज के मेडिकल ऑफिसर डॉ० वरुण ने बताया कि सैंज में टीकाकरण ज़ोरों पर है जिसके तहत सोमवार को चार फ्रंटलाईन वर्कर के अलावा कुल 79 व्यक्तियों को टीका लगाया गया ।

Share from A4appleNews:

Next Post

ZP बामटा गौरव शर्मा ने बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए 3 ऑक्सीजन सिलेंडर, कईयों को मिलेगी सांसें

Mon May 10 , 2021
एप्पल न्यूज़, बिलासपुर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को कोरोना काल में लोगों के जीवन को बचाने के लिए तीन बडे आक्सीजन सिलेेंडर मिले है। इन तीन बडे आक्सीजन सिलेंडर को बामटा वार्ड के जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने भेंट किया है। गौरतलब है कि जिला परिषद सदस्य पिछले काफी वर्षो […]

You May Like