एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर
जिला बिलासपुर के भाखड़ा डैम के समीप एक वोट तेज तूफान में अनियंत्रित होकर पानी में डूब गया ना तो वोट का पता चला ना वोट चालक का मौके पर बोट को ढूंढने का कार्य जारी है।
यह बोट वोटिंग कराने के लिए प्रयोग में लाया जाता था हालांकि इसमें सिर्फ चालक ही सवार था और तेज तूफान में वोट ने नियंत्रण खो दिया जिस कारण यह बोट पानी में डूब गया
हालांकि उसे खोजने के लिए लोग वहां पर जुटे हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई उसका पता नहीं चल पाया था