बधाई- राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में रामपुर बुशहर के आदित्य मांटा ने झटका स्वर्ण पदक, कुल 4 मैडल जीते

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
16 ,17 जुलाई को आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता बैजनाथ कांगड़ा में संपन्न हुई। इसमें 8 जिले के 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया ,गोजु रियू कराटे अकादमी रामपुर बुशहर के 4 खिलाड़ियों ने 4 पदक हासिल किये।

इस प्रतियोगिता में आदित्य मांटा ने स्वर्ण पदक ,तनिष्क डोगरा व राकेश ठाकुर ने रजत तथा अनुज बिष्ट ने कांस्य पदक विभिन्न आयु वर्ग में हासिल किए और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है।

सभी अभिभावकों व कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के योग्य न्यायाधीश व जिला शिमला के कोच तथा रामपुर बुशैहर आकदमी के प्रशिक्षक राकेश ठाकुर जी ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी।

Share from A4appleNews:

Next Post

ग़रीबों का आटा कर गीला, केंद्र सरकार ने लगाया जजिया कर- रोहित ठाकुर

Wed Jul 20 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला केंद्र की भाजपा सरकार ने आटा, चावल जैसी दैनिक उपभोक्त की वस्तुओं पर नए ज़माने का जजिया टैक्स लगाकर पहले से महंगाई की मार झेल रहे ग़रीबों पर भारी भरकम बोझ लाद दिया हैं। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने प्रेस में ज़ारी […]

You May Like

Breaking News