IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

DC शिमला की अपील-कोरोना संक्रमण प्रभावित बच्चों की देखभाल के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति से लें मदद

एप्पल न्यूज़, शिमला

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यहां बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई के तहत शिमला जिला में कोविड-19 के संक्रमण से जिन बच्चों के माता पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हैं और होम और आइसोलेशन अथवा अस्पताल में उपचाराधीन है और बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो इसकी सूचना लिखित, दूरभाष, व्हाट्सएप के माध्यम से जिला में जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति शिमला को दे सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 या 94 181 93 281 पर, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा 01 77 26 2736 2 पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी अथवा 94 184 0 75 45 तथा बाल कल्याण समिति शिमला को तथा 98163 5 90 79 या 9459484944 पर संपर्क कर सकते हैं इसके अतिरिक्त चाइल्डलाइन कार्यालय पर 0 177 2672910 या 2672911 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सैंज में फ्रंटलाईन वर्कर घोषित करने के बाद मीडिया कर्मियों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

Mon May 10 , 2021
एप्पल न्यूज़, महेंद्र सिंह सैंज जिला की सैंज उपतहसील में सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित फ्रंटलाईनवर्करों का टीकाकरण हुआ जिसमें मीडिया जगत से जुड़े विभिन्न मीडियाकर्मियों को कोरोना बैक्सीन की पहली डोज़ दी गई l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक टेक चंद की अगुवाई में महिला स्वास्थ्य […]

You May Like

Breaking News