एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन नालागढ़
जिला सोलन में पुलिस थाना नालागढ़ के तहत शहर के एक टेलर द्वारा 17 वर्षीय लड़की की वीडियों बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
शहर में किराए के मकान में रहने वाली युवती की मां ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह अपने पति समेत तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है।
बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है जो कि कई बार एवन टेलर से कपड़े सिला चुकी है। करीब तीन महीने पहले इसकी बेटी टेलर के पास सूट लेने गई थी जहां कपड़े बदलते हुए टेलर द्वारा उसकी वीडियो बनाई गई।
आरोपी ने विडियों बनाने के बाद उपरोक्त व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके विडियो को विभिन्न माध्यों से वायरल कर दिया। जिस कारण हमारा परिवार शर्म से बाहर नही निकल पा रहा है।
परिवार ने आरोप लगाया कि एवन टेलर द्वारा जान बूझ कर इसकी बेटी की विडियो बनाई गई है। पुलिस थाना नालागढ़ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ नालागढ़ मोहिंदर सिंह ने बताया कि परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर सोमवार तक रिमांड पर भी ले लिया गया है आरोपी से पूछताछ जारी है।