एप्पल न्यूज़, बंजार कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला में बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी का वाहन बाहु के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विधायक घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बंजार ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत ठीक है और हल्की चोटें आई हैं।
कार सड़क से करीब 50 मीटर दूर जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी सहित सात लोग घायल हुए हैं । घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।