एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी
मुख्यालय के गोहर बस स्टैंड पर लंबे समय से एक दुकानदार सड़क किनारे किए अवैध अतिक्रमण को गोहर प्रशासन ने जेसीबी की मदद से उखाड़ने की कार्रवाई की जिससे आम लोगों को जाम जैसी समस्या से निजात मिलेगी।
प्रसासन की ओर से तहसीलदार कृष्ण ठाकुर ने बताया कि अवैध कब्ज़ाधारी लंबे समय से बस स्टैंड के साथ बने जल शक्ति विभाग के हैंड पंप पर भी कुंडली मारे बैठा था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को तहसीलदार् कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड के किनारे किए हुए अवैध रूप से अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करने की मुहीम छेड़ दी है।
इस मुहीम से कस्बे के दुकानदारों और मकान मालिकों में हड़कंप मच गया है। वहीं कब्जा हटाने आए जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता नूर अहमद ने बताया कि बस स्टैंड निर्मित जल शक्ति विभाग के हैंड पंप पर दुकानदार ने अवैध रूप से काबिज् कर लिया था जिसे प्रसासन के दिशनिर्देश् से विभग को यह कदम उठाना पड़ा है।
वही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश सिंह खालसा ने जानकारी देते हुए बताया बताया की गोहर बाजार में अभी और भी कब्जा धारी है जिन पर आगामी कार्रवाई करनी शेष है। विभाग को जैसे-जैसे शिकायत मिलती जाएगी प्रशासन सख्त रूप से कार्रवाई करने को तैयार है।