IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

122 करोड़ से चौड़ी होगी शिमला शहर की सड़कें, छोटा शिमला नवबहार से IGMC तक बनेगी टनल -जनार्था

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए अलग से फंड का प्रावधान किया है क्योंकि ये क्षेत्र नगर निगम के दायरे में आते हैं।

ऐसे में विधायक प्राथमिकताओं के तहत नाबार्ड, मनरेगा, PMGSY, आवास योजना के तहत इन क्षेत्रों को फंड नही मिलता जिस वजह से विकास कार्य करने में कुछ परेशानियां सामने आ रही थी।

इसे देखते हुए सरकार ने अलग से अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड का अलग से प्रावधान किया जिससे शिमला नगर निगम के अलावा मंडी, सोलन,धर्मशाला को भी फायदा मिलेगा।

शिमला शहरी हरीश जनारथा ने कहा कि शिमला शहर के लिए सरकार ने 122 करोड़ रुपए से सर्कुलर रोड को चौड़ा करने का बजट प्रावधान किया है जिसमें से इस बार के बजट में 40 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं जिससे ट्रैफिक से निजात मिलेगी। छोटा शिमला, नवबहार से आईजीएमसी तक टनल बनाने का भी प्रस्ताव है।

हरीश जनारथा ने सरकार कि फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के तहत शिमला शहर को कंजेशन से राहत देने के लिए सरकार कदम उठाने जा रही है।

इसमें सड़कों को चौड़ा करने, टनल बनाने, लिफ्ट के पास सब वे निर्माण, लोअर बाजार की ओवर हेड तारों को अंडर ग्राउंड करने,सहित अन्य डेवलपमेंट के कार्य किए जाएंगे।

गरीबों के लिए भी शहर में आवास बनाने के लिए आवास प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है।वहीं सब्जी और अनाज मंडी को भी उपयुक्त जगह मिलने पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव है।

Share from A4appleNews:

Next Post

न्यूज वेब चैनल्स, न्यूज वेबसाइट्स/पोर्टल और सोशल मीडिया हैन्डलर्स के मनोनयन के लिए आवेदन आमंत्रित

Fri Feb 23 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा न्यूज वेब चैनल्स, न्यूज वेबसाइट्स/पोर्टल और सोशल मीडिया हैन्डलर्स के मनोनयन (इम्पैनलमेंट) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न कार्यक्रमों व अन्य पहलों के […]

You May Like

Breaking News