IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

किन्नौर के पूह में पिकअप हादसा, 3 की मौत 4 घायल ईलाज के लिए किए “एयरलिफ्ट” जगत नेगी ने किया शोक प्रकट

एप्पल न्यूज, रिकांग पिओ

किन्नौर जिला के पूह में एक पिकअप हादसे में 3 लोगों की मौत जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं।

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के पूह क्षेत्र के अधीन गांधी मोहल्ला सम्पर्क सड़क मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए 04 व्यक्तियों को एयरलिफ्ट करवा इंदिरा गांधी मेडिकल आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला उपचार के लिए पहुंचाया।  
राजस्व मंत्री ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 03 व्यक्तियों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना का पता लगते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय पर बेहतर ईलाज प्रदान करने के दृष्टिगत करच्छम स्थित भारतीय सेना हैलिपेड से एयरलिफ्ट किया गया।

उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि घायल हुए व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
गौरतलब है कि आज प्रातः पूह के समीप गांधी मोहल्ला सम्पर्क सड़क मार्ग में पिक-अप वाहन नम्बर एचपी-67-3488 दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें कुल 07 लोग सवार थे। 03 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक महिलाओं में छेवांग जामो, इंदर मोनी व सरिता शामिल हैं तथा घायल हुए चार लोगों छैरिंग छोकित उम्र 46 वर्ष, शांति देवी, उम्र 50 वर्ष, सुरेंद्रा कुमारी उम्र 29 वर्ष और वाहन चालक दीपक उम्र 25 वर्ष को एयरलिफ्ट कर इंदिरा गांधी मेडिकल आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला पहुंचाया गया।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई तथा घायल हुए लोगों को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने शिमला में 27 शिक्षकों को राज्य और एक शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

Thu Sep 5 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 27 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार और एक अध्यापक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान […]

You May Like

Breaking News