25 रुपए प्रति सीट सीवरेज शुल्क लेने की अधिसूचना सरकार ने ली वापिस

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा बोले, 21 सितंबर के दिन ही उप मुख्यमंत्री के ध्यान में आने पर अधिसूचना को ले लिया था वापिस

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश के शहरी इलाकों में 25 रुपए प्रति सीट सीवरेज शुल्क लेने के फैसले को सरकार ने वापिस ले लिया है।

प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग से जुड़े विभिन्न शुल्क को लेकर एक विस्तृत अधिसूचना जारी की थी।

इसमें ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी पर ₹100 शुल्क लेने को लेकर अधिसूचना जारी हुई थी और जिन इलाकों में सरकार सीवरेज कनेक्शन देती है उन इलाकों में सिवरेज पर पानी के बिल का 30 प्रतिशत पहले से ही शुल्क लिया जाता है।

जल शक्ति विभाग के ध्यान में आया था कि कुछ होटल व अन्य संस्थान पानी अपना इस्तेमाल करते हैं लेकिन सीवरेज कनेक्शन सरकार का है ऐसे में उन पर ₹25 प्रति टॉयलेट सीट के हिसाब से शुल्क लगाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई थी ।

लेकिन जब नोटिफिकेशन प्रदेश सरकार में जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास गई तो उन्होंने 21 सितंबर को ही इसे विड्रॉल कर दिया था।

Share from A4appleNews:

Next Post

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हिमाचल के ननखड़ी- खमाडी सड़क सहित 5 प्रॉजेक्ट को 293.36 करोड़ मंजूर- विक्रमादित्य 

Fri Oct 4 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश को पांच प्रोजेक्ट्स में 293.36 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 293.36 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट मिले हैं। इनमें दो हमीरपुर, एक प्रोजेक्ट शिमला और एक-एक […]

You May Like

Breaking News