एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
अंडर 14 छात्र वर्ग की जिला स्तरीय माइनर गेम्स की खेलकूद प्रतियोगिता जो की शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय taklech रामपुर बुशहर के समापन मैं 21 खण्डों के 850 विद्यार्थी ने भाग लिया।
इसमें कबड्डी वालीबाल खो-खो बैडमिंटन जूडो तथा कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन समारोह के अवसर पर नंद लाल अध्यक्ष सातवे वेतन आयोग ने विद्यार्थियों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया।
पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नेक राम चौहान ने मुख्य अतिथि को टोपी मफलर एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में त्रिलोक भलुनी जिला परिषद सदस्य नारायण वार्ड एवं अनिरुद्ध सिंह बिष्ट महासचिव जिला शिमला कांग्रेस कमेटी को टोपी मफलर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्यातिथि ने स्कूल प्रबंधन को तीस हजार की धन राशि भेंट किया। मुख्यातिथि ने पाठशाला के ड्रेनेज सिस्टम के लिए डेढ़ लाख की राशि की घोषणा की ।
स्कूल प्रबंधन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास कियाl मशोबरा खंड के खेल प्रभारी पर नंदलाल शर्मा ने मंच का संचालन किया।
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के PET कमलेश ने खिलाड़ियों को व उनके साथ अध्यापकों के लिए बेहतर सुविधा अपने विद्यालय और एसएमसी की मदद से मुकम्मल करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर बबलू अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति तकलेच राजेश लार्जु सदस्य ग्रिवीएन्स कमेटी शिमला, कुकू शर्मा, बी डी ओ रामपुर , एडीपीओ शिमला राजेश चौहान, जवाहर शर्मा जिला खेल प्रभारी, जानकी दास, परुषोत्तम एस एच ओ तकलेच,नेहा स्वास्थ्य विभाग एवं पाठशाला के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।







