IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

“ट्रेजरी बंद, विकास ठप, जनता त्रस्त”, ठेकेदारों की पेमेंट पर ताला, सुक्खू सरकार का दिवाला, काम करवा कर मुकर गई सरकार- राकेश जमवाल

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

कहा — झूठ और बहानों से चल रही सुक्खू सरकार की नाकाम व्यवस्था

एप्पल न्यूज, मंडी

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पूरी तरह झूठ, दिखावे और ढकोसले पर चल रही है। दिवाली से पहले सभी ठेकेदारों को भुगतान करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री ने जनता से खुला धोखा किया है।

प्रदेश भर में आज भी ठेकेदार भुगतान न मिलने के कारण कार्य बंद कर चुके हैं और विकास योजनाएँ अधर में लटक गई हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार की वित्तीय हालत बेहद खराब है और राजकोषीय अनुशासन पूरी तरह चरमरा चुका है।

राकेश जमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मंचों से बयान देते हैं, “ठेकेदारों का भुगतान होगा”, “राज्य की स्थिति सुधर रही है”, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि ट्रेजरी के दरवाज़े बंद हैं, बिल पास नहीं हो रहे, और कोई भी विभाग अपने स्वीकृत कार्यों का भुगतान नहीं कर पा रहा है।

विधायक निधि के कार्यों की फाइलें महीनों से कोषागार में धूल खा रही हैं, जबकि सरकार झूठे दावों से जनता को भ्रमित कर रही है।

उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले भुगतान की बात करना और फिर उसे पूरा न करना इस सरकार के विश्वासघात की पराकाष्ठा है। जो सरकार अपने ही ठेकेदारों और कर्मचारियों का पैसा रोक ले, वह विकास के नाम पर प्रदेश को केवल मंदी और अराजकता की ओर धकेल सकती है। यह सरकार प्रशासन नहीं चला रही, केवल प्रचार तंत्र चला रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने तीखे शब्दों में कहा कि सुक्खू सरकार की प्राथमिकता केवल सत्ता में बने रहना है, जनता की समस्याओं से इसका कोई सरोकार नहीं।

विधायक निधि तक जारी नहीं हो रही, पंचायतों को फंड नहीं मिल रहे, और विकास योजनाएं ठप हैं। मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में ऐसा फर्क है कि अब जनता को उन पर जरा भी भरोसा नहीं रहा।

राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब पंचायत चुनावों से भागने के लिए Disaster Act और सड़कों की दुर्दशा का बहाना बना रही है, जबकि यही सरकार पिछले दो वर्षों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों तक की मरम्मत नहीं करा पाई। 2023 की आपदा में टूटी सड़कें आज तक जस की तस हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र विकास से पूरी तरह कटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने हिमाचल को ठहराव, ठगी और ठप व्यवस्था का प्रतीक बना दिया है। जनता को बिजली, पानी, सड़क और रोज़गार की सुविधा देने में असफल रही सरकार अब अपने झूठे दावों से समय काटने में लगी है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता अब इस नाकारा सरकार का अंत चाहती है। भाजपा यह स्पष्ट करती है कि यह सरकार विकास नहीं, विनाश कर रही है — जनता का पैसा रोकना, योजनाओं को लटकाना और ठेकेदारों को सड़कों पर उतारना कांग्रेस सरकार की पहचान बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा हर जिले, हर विधानसभा में इस सरकार के झूठे वादों और आर्थिक कुप्रबंधन के खिलाफ जनांदोलन छेड़ेगी ताकि जनता को सच्चाई का आईना दिखाया जा सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने हिमाचल में 150 स्वचालित मौसम केन्द्र और किन्नौर में एक डॉप्लर वेदर रडार स्थापित करने का किया आग्रह

Wed Oct 29 , 2025
नई दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री से की भेंट एप्पल न्यूज, शिमला/दिल्ली मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गत सायं नई दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भेंट की। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि राज्य में […]

You May Like

Breaking News